EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
21/01/2021 CLASS-5 SLOT-2
HINDI
Chapter-18 आओ साथी वृक्ष लगाएं
_________________________________________________________________
श्रुतिलेख
1. वृक्ष
2. धरती
3. भाग्य
4. विधाता
5. वर्षा
6. उजड़े
7. पशुओं
8. इंधन
9. औषध
10.
भंडार
11.
अगर
12.
हरियाली
13.
खुशहाली
14.
सुखद
15.
वन
क. सही जोड़ी बनाइए
1. औषध का भंडार वृक्ष है
2. ममता का आगार वृक्ष है
3. शीतल वृक्षों की हरियाली
4. वन प्रांतर को सुखद बनाएं।
1. वृक्षा से वर्षा आती है।
2. उजड़े उपवन पूर्ण सजाएं।
3. वृक्षों ने पशुओं को पाला।
4. वृक्षों से सब की खुशहाली।
ग. अति लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न १. सूखी धरती को
हरी बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
उत्तर १.सूखी धरती को हरी बनाने के लिए हमें पेड़ लगाना
चाहिए।
उत्तर २. बरसात के लिए वृक्ष इसलिए जरूरी है क्योंकि वृक्षों
पर ही बादल छाते हैं तुम लोग।
उत्तर ३. वृक्ष को औषधि का भंडार कहा गया है।
प्रश्न 1 वृक्षों की उपयोगिता
बताइए।
उत्तर एक वृक्षों से ही बरसात आती है वृक्ष पशुओं को पालता
है वृक्ष से ईंधन लकड़ी उचित ही मिलती है सूखी धरती को हरा बनाती है अतः वृक्ष हमारे
जीवन दाता है।
उत्तर दो सजाएं इस पंक्ति का आशय है कि जिस जगह से वृक्ष
को काटा गया है वहां पर वृक्ष लगाकर उन्हें फिर से हरा-भरा बनाया जाए।
उत्तर३. वृक्ष मनुष्य और पशुओं को बहुत कुछ देते हैं और
बदले कुछ नहीं मानते बिल्कुल मां के समान इसलिए वृक्ष को ममता का आगर कहा गया है।
प्रश्न 1 निम्नलिखित शब्दों
के पर्यायवाची लिखिए:-
1. वन- जंगल
2. वृक्ष -पेड़
3. अगर -जगह
4. बादल- मेघ
5. फूल- पुष्प
6. धरती- भूमि
1. जीवन -वृत्त
2. सुखद -दुखद
3. भाग्य -दुर्भाग्य
4. उजड़ा-आदि
No comments:
Post a Comment
Thank your for your valuable responce.
Mrfarooqui