Monday, January 25, 2021

Class-7 Hindi Chapter 10 अपूर्व अनुभव

 EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL

25/01/2021              CLASS-7                       SLOT-2

Hindi
Chapter 10 अपूर्व अनुभव

 

1.भाषा की बात

 1.बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

() बच्चे किसे अपनी संपत्ति मानते थे?

(i) स्वयं को

(ii) पेड़ को ()

(iii) अपनी जगह को

(iv) किसी को नहीं

 

() यासुकी-चान को क्या रोग था?

(i) पोलियो का ()

(ii) पेड़ पर चढ़ने के लिए

(iii) आपस में मिलने के लिए

(iv) कहीं चलने के लिए

 

() तोत्तो-चान किस काम को आसान समझ रही थी?

(i) यासुकी-चान के साथ खेलना

(ii) सीढ़ी लाना

(iii) यासुकी-चान के साथ रहना

(iv) यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाना ()

 

() यासुकी-चान का घर इनमें से कहाँ था?

(i) तोमोए में

(ii) डेनेनवोफु में()

(iii) कुहोन्बसु में

(iv) हिरोशिमा में

 

() तोत्तो-चान ने अपनी योजना का सच सर्वप्रथम किसे बताया?

(i) यासुकी-चान को

(ii) अपनी माँ को

(iii) यासुकी-चान की माँ को

(iv) रॉकी को ()

 

() तोत्तो-चान यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने का कौन-सा तरीका अपना रही थी?

(i) धक्के लगाकर

(ii) हाथ से ऊपर की ओर खींचकर

(iii) सीढ़ी पर धकियाकर ()

(iv) पेड़ के तने पर सरकाकर

 

() दोनों के विशाखा पर पहुँचने पर क्या हुआ?

(i) यासुकी-चान ने तोत्तो-चान को धन्यवाद दिया

(ii) तोतो ने यासुकी-चान का स्वागत किया ()

(iii) दोनों हँसने लगे

(iv) दोनों बतियाने लगे

 

() “यह उसकी हार्दिक इच्छा थी वाक्य में हार्दिक शब्द है

(i) संज्ञा

(ii) सर्वनाम

(iii) विशेषण()

(iv) क्रियाविशेषण

 

2.अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

 () तोत्तो-चान ने अपने पेड़ पर चढ़ने का न्योता किसे दिया था?

उत्तर-तोत्तो-चान ने अपने पेड़ पर चढ़ने का न्योता यासुकी-चान को दिया था।

 () किसी पेड़ को यासुकी-चान निजी संपत्ति क्यों नहीं मानता था?

उत्तर-पेड़ पर चढ़ना और उसके साथ लेखना उसके लिए संभव था इसलिए वह किसी पेड़ को निजी संपत्ति नहीं मानता था।

 () तोत्तो चान के गले में रेल पास क्यों लटक रहा था?

उत्तर-तोत्तो-चान के गले में रेल पास इसलिए लटक रहा था ताकि उसकी योजना पर किसी को शक हो।

 () बच्चे दूसरे के पेड़ों पर क्यों नहीं चढ़ते थे?

उत्तर-हर पेड़ किसी किसी बच्चे की निजी संपत्ति होता था, इसलिए बिना अनुमति के बच्चे दूसरे के पेड़ों पर नहीं चढ़ते थे।

3.लघु उत्तरीय प्रश्न

 () तोत्तो-चान किस उद्देश्य से घर से निकली थी?

उत्तर-तोत्तो-चान अपने पोलियोग्रस्त मित्र यासुकी-चान से मिलने स्कूल जा रही थी। तोत्तो-चान ने उससे वादा किया था कि वह उसे अपने पेड़ पर चढ़ाएगी। इसी वायदे को पूरा करने के लिए वह घर से निकली थी।

() तोत्तो-चान सच बताए बिना क्यों नहीं रह सकी।

उत्तर-झूठ बोलने के अपराध बोध के कारण तोत्तो-चान बेचैन थी। वह सच बोले बिना नहीं रह सकी। स्टेशन तक उसे छोड़ने आए राकी को अंत में उसने बता दिया कि वह आज यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने वाली है।

 () तोत्तो-चान कौन थी? उसकी हार्दिक इच्छा क्या थी?

उत्तर-तोत्तो-चान एक जापानी लड़की थी। इसकी हार्दिक इच्छा थी कि उसका अपंग मित्र यासुकी-चान उसके पेड़ पर जाकर उसकी चीज़ों एवं दुनिया को देखें।

 () तोत्तो-चान विशाखा पर खड़ी क्या कर रही थी?

उत्तर-तोत्तो-चान विशाखा पर खड़ी यासुकी-चान की तिपाई-सीढ़ी को ऊपर पेड़ की ओर खींचने का प्रयास कर रही थी।

4..प्रश्न-अभ्यास

प्रश्न 1.यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने के लिए तोत्तो-चान ने अथक प्रयास क्यों किया? लिखिए।

उत्तर-यासुकी-चान तोत्तो-चान का प्रिय मित्र था। वह पोलियोग्रस्त था, इसलिए वह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता था, जबकि जापान के शहर तोमोए में हर बच्चे का एक निजी पेड़ था, लेकिन यासुकी-चान ने शारीरिक अपंगता के कारण किसी पेड़ को निजी नहीं बनाया था। तोत्तो-चान की अपनी इच्छा थी कि वह यासुकी-चान को अपने पेड़ पर आमंत्रित कर दुनिया की सारी चीजें दिखाए। यही कारण था कि उसने यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने के लिए अथक प्रयास किया।

 प्रश्न 2.पाठ में खोजकर देखिए-कब सूरज का ताप यासुकी-चान और तोत्तो-चान पर पड़ रहा था, वे दोनों पसीने से तरबतर हो रहे थे और कब बादल का एक टुकड़ा उन्हें छाया देकर कड़कती धूप से बचाने लगा था। आपके अनुसार, इस प्रकार परिस्थिति के बदलने का कारण क्या हो सकता है?

उत्तर-पहली सीढ़ी से यासुकी-चान का पेड़ पर चढ़ने का प्रयास जब असफल हो जाता है तो तोत्तो-चान तिपाई-सीढी खींचकर लाई। अपने अथक प्रयास से उसे ऊपर चढ़ाने का प्रयास करने लगी तो दोनों तेज़ धूप में पसीने से तरबतर हो रहे थे। दोनों के इस अथक संघर्ष के बीच बादल का एक टुकड़ा छायाकर उन्हें कड़कती धूप से बचाने लगा। उन दोनों की मदद के लिए वहाँ कोई नहीं था। संभवतः इसीलिए प्रकृति को उन दोनों पर दया गई थी और थोड़ी खुशी और राहत देन का कोशिश कर रहा था।

No comments:

Post a Comment

Thank your for your valuable responce.
Mrfarooqui