Friday, January 29, 2021

Class-5 Hindi Chapter-19 अँधेरी रात के बाद

 EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL

29/01/2021             CLASS-5                   SLOT-2

Chapter-19 HINDI
अँधेरी रात के बाद
_______________________________________

 

श्रुतिलेख

1.   रामपुर

2.   मशहूर

3.   तलवारें

4.   चांदी

5.   दम

6.   लोहार

7.   हंसिए

8.   निराश

9.   चुपचाप

10. थकावट

11. भाले

12. सुरक्षा

13. उपयोग

14. दृश्य

15. अँधेरी

 

1. प्रश्नो के उत्तर लिखे:-

प्रश्न 1. लालू कौन सा हथियार बनाता था?

उत्तर 1.लालू बछिया भाले और तलवारे बनाता था।

प्रश्न 2. तलवार के स्थान पर लालू क्या बनाने लगा

उत्तर 2. तलवार के स्थान पर लालू खेती में उपयोग होने वाले औजार बनाने लगा।

प्रश्न 3.लुटेरों के रोकने पर लालू ने क्या कहा?

उत्तर. लुटेरों के रोकने पर लालू ने कहा मैं लालू लोहार हूं मेरे पास कुछ नहीं विश्वास ना हो तो मेरी तलाशी ले लीजिए

प्रश्न 4.लालू कैसा कारीगर था?

उत्तर .लालू के अच्छा कारीगर था | उसका नाम आसपास के गावों में मशहूर था|

प्रश्न 5.लालू को अपने किए पर पछतावा कब हुआ?

उत्तर .जब लालू ने देखा कि उसकी बनाई तलवारे लोग लड़ाई झगड़े में उपयोग कर रहे हैं और लुटेरे उसकी तलवार को उपयोग करते हैं तो उसे पछतावा हुआ।

प्रश्न 6.लालू वेश बदलकर क्या देखने गया और क्यों?

उत्तर .लालू भेष बदलकर यह देखने गया कि लोग उसकी बनाई तलवार का उपयोग किस प्रकार करते हैं

 प्रश्न 7. हर अंधेरी रात के बाद एक नहीं सुबह आती है इस कथन का आशय क्या है?

उत्तर .छोटा हर अंधेरी रात के बाद एक नई सुबह आती है इस कथन का आशय यह है कि हर बुराई खत्म हो जाती है और अच्छाई की शुरुआत होती है।

 

No comments:

Post a Comment

Thank your for your valuable responce.
Mrfarooqui