Tuesday, March 9, 2021
Monday, March 1, 2021
Class-7 English Class-7 Chapter-16 The Test
EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
01/03/2021 Class-7 SLOT-2
English
Chapter-16
The Test
_______________________________________
- Prosperous
- Retire
- Politely
- Suitable
- Announcer
- Assemble
- Courtyards
- Marathon
- stipulated
- 10. requested
- Character
- Compassion
- Successfully
- Suggested
- Participants
E.Answer the following questions:-
Question-1 How was the nature of the king?
Answer -1The king was noble and generous .He love truth and justice.
Question .2What did the king Astha the chief minister to do?
Answer .2King politely ask the minister to search out a sweet a person who
could take up the responsibilities of the state of affairs after him.
Question .3What did the chief minister ask some of his trusted men to do?
Answer .3Chief minister had asked a few of his trusted men to look after
the activities of these young men.
Question .4What did the young man do when he saw the old man groaning in
pain?
Answer .4The man has it at it for a moment and then he turned and moved
towards the old man.
Question .5How did the young man help the old man?
Answer .5The young man help him stand on his feet then he accompanied the
old man up to his house on the other side of the road.
Question.6 The chief minister himself had suggested the young man's name
to the king by did he do so elaborate?
Answer .6 King need of a man who has not only physical abilities but also
qualities like compassion pity and kindness so that he can look after my
subjects and work selflessly for their welfare.
Saturday, February 27, 2021
Class-7 English Chapter-15 Snow White and Seven Dwarfs
EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
27/02/2021 Class-7 SLOT-2
English
Chapter-15
Snow White and seven dwarfs
_______________________________________
New Words
1.
Delicate
2.
Tried
3.
Calling
4.
Thumb
5.
Wrestling
6.
Tiredness
7.
Awakening
8.
String
9.
Cottage
10. Hospitality
11. Screamed
12. Chief
13. Guest
14. Disappeared
15. Stripped
16. Amazingly
17. Astonishment
C.Answer the following questions:-
Que-1 who was snow white?
Ans-1 snow white was very pretty, with blue eyes and long back hair. Her skin
was delicate and fair.
Que-2 Why was stepmother jealous of her?
Ans-2 Stepmother jealous of her because snow white more beautiful then her step
mother.
Que-3 Why did she bride the servant?
Ans-3 She bride the servants because to take snow white into the forest,far
away from the castle.
Que-4 what did snow white found in the forest?
Ans-4 Strange cottage, with a tiny, door tiny windows and a tiny chimney pot.
Que-5 what was told by the chief dwarf
to snow white?
Ans-5 The chief dwarf to snow white not to open the door to strangers.
Que-6 what happened when snow white bite into the apple?
Ans-6 Snow white bit into the fruits, and as she did, fell to the ground in a
faint.
Que-7 How did snow white’s spell break?
Ans-7 The prince’s kiss broke the spell.
Friday, February 26, 2021
Class-7 Hindi Chapter-17 वीर कुवर सिंह
EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
26/02/2021 Class-7 SLOT-2
HINDI
Chapter-17
वीर कुवर सिंह
_______________________________________
1. बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
(क) इस पाठ में किस स्थान पर 1857 में भीषण विद्रोह नहीं हुआ था।
(i) कानपुर
(ii) बुंदेलखंड
(iii) आजमगढ़
(iv) रूहेलखंड। (√)
(ख) इनमें कौन-सा वीर प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल नहीं था?
(i) नाना साहेब ।
(ii) ताँत्या टोपे ।
(iii) सरदार भगत सिंह (√)
(iv) रानी लक्ष्मीबाई ।
(ग) वीर कुंवर सिंह का जन्म किस राज्य में हुआ था?
(i) बंगाल
(ii) उत्तर प्रदेश
(iii) बिहार(√)
(iv) उड़ीसा।
(घ) इस पाठ के लेखक कौन हैं?
(i) यतीश अग्रवाल
(ii) विजय तेंदुलकर
(iii) विभागीय(√)
(iv) जैनेंद्र कुमार।
(ङ) मंगल पांडे ने अंग्रेजों के विरुद्ध कहाँ बगावत किया था?
(i) दानापुर
(ii) कानपुर
(iii) आजमगढ़
(iv) बैरकपुर(√)
(च) 11 मई 1857 को भारतीय सैनिकों ने किस पर कब्जा कर लिया?
(i) लखनऊ
(ii) आरा
(iii) मेरठ
(iv) दिल्ली।(√)
(छ) अंग्रेज़ी सेना और स्वतंत्रता सेनानियों के मध्य कहाँ भीषण युद्ध हुआ?
(i) बरेली
(ii) कानपुर
(iii) आरा
(iv) उपर्युक्त सभी।(√)
(ज) कुँवर सिंह का जन्म-बिहार राज्य के किस जनपद में हुआ।
(i) शाहाबाद(√)
(ii) आरा
(iii) जहानाबाद
(iv) छपरा।
1. अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
(क) वीर कुंवर सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर-वीर कुंवर सिंह का जन्म 1782 ई० में बिहार में शाहाबाद जिले के जगदीशपुर में हुआ था।
(ख) बाबू कुँवर सिंह ने रियासत की जिम्मेदारी कब सँभाली?
उत्तर-बाबू कुँवर सिंह ने अपने पिता की मृत्यु के बाद 1827 में रियासत की जिम्मेदारी सँभाली।
(ग) कुँवर सिंह किस उद्देश्य से आज़मगढ़ पर अधिकार किया था?
उत्तर-वीर कुंवर सिंह आजमगढ़ पर अधिकार कर इलाहाबाद और बनारस पर आधिपत्य स्थापित करना चाहते थे, वहाँ अंग्रेजों को पराजित कर अंततः उनका लक्ष्य जगदीशपुर पर अधिकार करना था।
(घ) सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता ‘झाँसी की रानी’ में किन-किन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम आए हैं?
उत्तर-झाँसी की रानी’ कविता में रानी लक्ष्मीबाई के अलावे नाना धुंधूपंत, तात्या टोपे, अज़ीमुल्ला खान, अहमद शाह मौलवी तथा वीर कुंवर सिंह के नाम आए हैं।
(ङ) सन् 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की शुरुआत कब और किसने की?
उत्तर-सन् 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की शुरुआत मंगल पांडे ने मार्च 1857 में बैरकपुर सैनिक छावनी से की थी।
2. लघु उत्तरीय प्रश्न
(क) 1857 की क्रांति की क्या उपलब्धियाँ थीं?
उत्तर-1857 की क्रांति की सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी कि यह आंदोलन देश को आजादी पाने की दिशा में एक प्रथम चरण था। इस क्रांति के परिणामस्वरूप लोगों की आँखें खुल गईं और उनमें राष्ट्रीय एकता और स्वाधीनता की पृष्ठभूमि का विकास हुआ। इस आंदोलन की उपलब्धि सांप्रदायिक सौहार्द की भावना के विकास के रूप में हुआ। हिंदू-मुस्लिम एकता बढ़ी। राष्ट्रीय भावना लोगों में जाग्रत हुई।
(ख) मंगल पांडे के बलिदान के बाद स्वतंत्रता सेनानियों ने क्रांति को कैसे आगे बढ़ाया?
उत्तर-मंगल पांडे के बलिदान के बाद मेरठ के आस-पास के स्वतंत्रता सेनानियों ने क्रांति को आगे बढ़ाया और दिल्ली पर विजय प्राप्त की। 14 मई को दिल्ली पर अधिकार करने के बाद उन्होंने बहादुरशाह ज़फ़र को अपना सम्राट घोषित किया।
(ग) आज़मगढ़ की ओर जाने का वीर कुंवर सिंह का क्या उद्देश्य था?
उत्तर-वीर कुंवर सिंह का आजमगढ़ जाने का उद्देश्य था, इलाहाबाद तथा बनारस पर आक्रमण कर शत्रुओं को पराजित करना। उस पर अपना अधिकार जमाना। अंततः उन्होंने इन पर अधिकार करने के बाद जगदीश पर भी कब्जा जमा लिया। उन्होंने अंग्रेजों को दो बार हराया। उन्होंने 22 मार्च 1858 को आजमगढ़ पर भी अधिकार कर लिया। उन्होंने अंग्रेजों को दो बार हराया। वे 23 अप्रैल 1858 को स्वाधीनता की विजय-पताका फहराते हुए जगदीशपुर तक पहुंच गए।
(घ) वीर कुंवर सिंह ने अपना बायाँ हाथ गंगा मैया को समर्पित क्यों किया?
उत्तर-जब कुँवर सिंह शिवराजपुर नामक स्थान से सेनाओं को गंगा पार करवा रहे थे तो अंतिम नाव पर वे स्वयं बैठे थे। उसी समय उनकी खोज में अंग्रेज सेनापति डगलस आया। उसने गोलियाँ बरसानी शुरू कर दी। उसी समय दूसरे तट से अंग्रेजों की एक गोली उनके बाएँ हाथ में लगी। शरीर में जहर फैलने के डर से कुँवर सिंह ने तत्काल अपनी तलवार निकाली और हाथ काटकर गंगा में भेंट कर दिया।