EVENTS
CONVENT HIGH SCHOOL
30/01/2021
CLASS-4 SLOT-2
HINDI
पाठ -22 लिंकन की दाढ़ी
_______________________________________
श्रुतिलेख
1.
ग्रेस
2.
चित्र
3.
पेंसिल
4.
क्षमा
5.
प्यारे
6.
क्रोध
7.
बच्ची
8.
राष्ट्रपति
9.
नमस्ते
10.
उम्र
11.
प्रसंता
12.
स्वागत
13.
भाषण
14.
सुझाव
15.
मैरी का
16.
लोकप्रिय
17.
अब्राहम
18.
लिंकन
19.
महत्व
20.
सवेरे
प्रश्न.1 नन्ही बच्ची का
क्या नाम था
उत्तर.1 नन्ही बच्ची का नाम ग्रेस था
प्रश्न.2 कमरे में किसका
चित्र लगा था?
उत्तर.2 कमरे में अब्राहम लिंकन का चित्र लगा
प्रश्न.3 तीसरा बच्ची ने किस को पत्र लिखा?
उत्तर.3 तीसरा बच्ची ने अब्राहम लिंकन को पत्र लिखा।
प्रश्न.4 ग्रेस के पिता उससे किस बात पर नाराज हुए?
उत्तर.4 अब्राहम लिंकन की तस्वीर पर दाढ़ी बना दी थी इस वजह से पिता उससे नाराज हुए।
प्रश्न.5 ग्रेस ने अपने पिता से क्षमा मांगते हुए क्या कहा?
उत्तर.5 प्रेस नहीं समा मांगते हुए अपने पिता से कहा मुझे लगा कि यदि हमारे प्यारे नेता के चेहरे पर दाढ़ी होती तो वे ज्यादा अच्छे लगते
प्रश्न.6 ग्रेस ने अब्राहम लिंकन को पत्र लिखकर क्या सुझाव दिया ?
उत्तर.6 ग्रेस ने सुझाव दिया की आप दाढ़ी रख लें| दाढ़ी से आप बोहोत अच्छे लगेंगे | तब और अधिक लोग आपको वोट देंगे और आप राष्ट्रीयपति बन जायेंगे
प्रश्न.7 लिंकन ने गाँव पहुँच कर क्या कहा?
उत्तर.7 लिंकन ने उसके गाँव पहुँच कर उससे ये कहा कि " नन्ही मुन्नी, आखिर मैंने तुम्हारा सुझाव मान लिया| यह देखो मैंने दाढ़ी रख ली.
No comments:
Post a Comment
Thank your for your valuable responce.
Mrfarooqui