EVENTS CONVENT H.SCHOOL
04/02/2021 CLASS-8 SLOT-2
Hindi
Chapter-21 मेरा गाँव मिल क्यों नहीं रहा?
_______________________________________
प्रश्न 1.(क) सही जोड़ी बनाइए
(ब) अब तो नदी का पानी
उभरे हुए दर्द
की तरह रेत बन चुका है।
(स) गाँव का गोरस
बजाय चीखते बच्चों के, होटल वालों की भूख
बुझाने में लगा है।
(द) आम को देखकर आम’आदमी के मुँह में पानी तो नहीं आ रहा है।
अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
(अ) गाँव की गली के मोड़ पर कौन बाट जोह रहा है? (ब) पीली पत्तियों की तुलना किससे की गई है?
(स) “गाँव में जहाँ रथ-सी सजी गाड़ियाँ खड़ी रहती थीं’-वहाँ अब क्या खड़े नजर आते हैं?
(द) तेलघानी में तिल्ली या मूंगफली के स्थान पर अब क्या डाला जा रहा है?
(ई) लेखक क्या ढूँढ रहा है?
उत्तर
(अ) गाँव की गली के मोड़ पर खड़ा बूढ़ा नीम बाट जोह रहा है।
(ब) पीली पत्तियों की तुलना पगड़ी से की गई है।
(स) ‘गाँव में जहाँ रथ-सी सजी गाड़ियाँ खड़ी रहती थीं’ वहाँ अब ठलुओं के साथ ठेले खड़े नज़र आते हैं।
(द) तेलघानी में तिल्ली या मूंगफली के स्थान पर अब नोट डाला जा रहा है।
(ई) लेखक अपना गाँव ढूँढ़ रहा है।
(अ) लेखक की बूढ़े बाबा से क्या बात होती थी?
उत्तर लेखक की बूढ़े बाबा से यह बात होती है कि उसने उसे कैसे पहचाना।
उत्तर लेखक उस समय कुबेर-सा समृद्ध हो उठता था, जब बकरी के दूध से बनी चाय के साथ अपनी तार-तार पगड़ी के पेंच से बँधे दस पैसे निकाल दक्षिणा में देता था।
(स) गाँव में अब नदी की क्या स्थिति हो गई है?
उत्तर गाँव में अब नदी की स्थिति दर्द की तरह बन चुकी है।
उत्तर गाँव की अमराई के स्वरूप में वड़ा दुखद परिवर्तन हो गया है। अब उन पर कायलें कूकती नहीं, कौए बैठकर इस बात की चौकसी करते हैं कि कहीं ‘आम को देखकर’ आम आदमी के मुँह में पानी तो नहीं आ रहा है।
प्रश्न 1.बोलिए और लिखिए चौपाल, चौसर, जन्मान्ध, पगथैलियों, खलिहान, अमराई, तेलघानी, समृद्ध, सर्वांगीण, अनुदान, क्वार्टर।।
उत्तर चौपाल, चौसर, जन्मान्ध, पगथैलियों, खलिहान, अमराई, तेलघानी, समृद्ध, सर्वांगीण, अनुदान, क्वार्टर।।
पड़ोसिन, कूम्हार, दक्षीणा, चौरहा, अवाज, तिली, मूंगफलि, दफतर, चिपचपाते।
उत्तर पड़ोसिन, कुम्हार, दक्षिणा, चौराहा, आवाज, तिल्ली. मूंगफली, दफ्तर, चिपचिपाते।
प्रश्न 3.नीचे लिखे शब्दों से विशेषण शब्द अलग करके, लिखिए
शब्द – विशेषण शब्द
(अ) बूढ़ा नीम – बूढ़ा
(ब) फटे जूते – फटे
(स) शरारती हवा – शरारती
(द) पीली पत्तियाँ – पीली
(ई) नालदार जूते – नालदार
प्रश्न 4.नीचे लिखे शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए
(अ) घर – सदन, आवास।
(ब) धरती – धरा, अवनि।
(स) धन – सम्पदा, अर्थ।
(द) नदी – सरिता, निर्झरणी।
No comments:
Post a Comment
Thank your for your valuable responce.
Mrfarooqui