EVENTS CONVENT H.SCHOOL
05/02/2021
CLASS-5 SLOT-2
HINDI
Chapter-20 गाँव और शहर
_______________________________________
श्रुतिलेख
1.
नारायणपुर
2.
वातावरण
3.
चश्मा
4.
नमस्कार
5.
खलियान
6.
परिचित
7.
मुखिया
8.
व्यवस्था
9.
टिमटिमाती
10.
बहुमंजिला
11.
संचालित
12.
प्रदूषण
13.
सब्जियां
14.
समस्याएं
15.
प्राथमिक
16.
सामग्री
17.
समुद्र
18.
विश्वेश्वर
19.
अभिवादन
20.
स्वीकार
उत्तर.1गांव के लोग चौपाल पर बैठकर बातचीत कर रहे थे।
प्रश्न.2 शहरी बाबू किसकी तारीफ करने लगे?
उत्तर.2 शहरी बाबू शहर की तारीफ करने लगे।
प्रश्न.3 गांव के बड़ाई कौन करने लगा?
उत्तर.3 गांव की पढ़ाई मुखिया जी करने लगे।
प्रश्न.4 शहरी बाबू कितने किलोमीटर पैदल चलकर गांव आए?
उत्तर.4 शहरी बाबू 5 किलोमीटर पैदल चलकर कर गांव आए।
प्रश्न.5 गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य की कौन-कौन सी सुविधाएं हैं?
उत्तर.5 प्रत्येक गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य की सभी सुविधा हे आंगनवाड़ी केंद्र शिक्षा घर प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय और कुछ गांव में जो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी है इसके अलावा गांव में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में अच्छे चिकित्सक और दवाइयां सुविधाएं हॆ।
प्रश्न.6 शरीर को स्वस्थ रखने के लिए क्या आवश्यक है?
उत्तर.6 शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त प्रकाश ताजी सब्जियां और हरे-भरे मैदान आवश्यक है।
प्रश्न.7 गांव के लोगों को कौन सा सामान शहर से प्राप्त होता है
उत्तर.7 गांव के लोगों को कपड़ा दवाइयां लोहा जी मसाले आदि सामान शहर से ही प्राप्त होता है।
No comments:
Post a Comment
Thank your for your valuable responce.
Mrfarooqui