Saturday, February 6, 2021

Class-3 Hindi Chapter-22 सच्चा मित्र

 EVENTS CONVENT H. SCHOOL

06/02/2021             CLASS-3                   SLOT-2
Hindi
Chapter-22 सच्चा मित्र
_______________________________________

 

श्रुतिलेख

 

1.   श्री कृष्णा

2.   सुदामा

3.   द्वारका

4.   द्वारकाधीश

5.   शरीर

6.   ब्राह्मण

7.   महाराज

8.   सिंहासन

9.   हंसते

10. विश्राम

11. निर्धन

12. चावल

13. मंत्री

14. आदमी

15. अभ्यास


1.   प्रश्नो के उत्तर लिखे

प्रश्न .1सुदामा की दशा कैसी थी?

उत्तर .1सुदामा का शरीर दुबला पतला था ना सिर पर पगड़ी थी ना पैरों में जूते थे।

प्रश्न .2सुदामा के पैरों में बिवाइयां क्यों फटी थी ?

उत्तर .2कई दिनों से पैदल चलकर आए थे इसीलिए श्री कृष्ण सुदामा के पैरों में बिवाइयां फटी थी।

 प्रश्न .3कृष्णा ने सुदामा के पैरों में क्या निकाला?

उत्तर .3श्री कृष्ण सुदामा के पैरों से काटे निकालते हैं।

 प्रश्न .4सच्चा मित्र कैसा होना चाहिए?

उत्तर .4सच्चा मित्र वही है जो संकट में काम आए।

 प्रश्न .5सुदामा की पत्नी ने श्रीकृष्ण के लिए क्या उपहार भेजा था?

उत्तर .5सुदामा की पत्नी ने श्री कृष्ण के लिए चावल उपहार में भेजे थे।



No comments:

Post a Comment

Thank your for your valuable responce.
Mrfarooqui