Saturday, December 19, 2020

Class-5 Hindi पाठ- 16 चतुर बालक

पाठ- 16 
चतुर बालक 


 १. अति लघु उत्तरीय प्रश्न:-

प्रश्न-१ मुल्ला नसरुद्दीन ने मिठाई की पुड़िया कहाँ रख दी थी?

उत्तर-१ मुल्ला नसरुद्दीन ने मिठाई की पुड़िया परछत्ती पर रख दी 

प्रश्न-२ मिठाई को किसने खाया?

उत्तर-२ सब लड़को ने मिलकर मिठाई को खाया.

प्रश्न-३ घोडा कौन बना?

उत्तर-३ एक लड़का घोडा बना.

प्रश्न-४ भतीजे ने क्या तोडा?

उत्तर-४ भतीजे ने मुल्लाजी का एक चाकू तोड़ा.


२. लघु उत्तरीय प्रश्न :

प्रश्न-१ मुल्ला नसरुद्दीन ने मदरसे से बहार जाने के पूर्व बच्चो से क्या कहा?

उत्तर-१ बच्चो से कहा," देखो बच्चो, इस पुड़िया में मिठाई है, पर इसमें ज़हर मिला हुआ है, इसलिए कोई भी इस को छूना मत.


प्रश्न-२ मुल्ला नसरुद्दीन के भतीजे ने बच्चो से क्या कहा?

उत्तर-२ भतीजे ने बच्चो से कहा चलो, हम मिठाई खा ले, इसमें ज़हर नहीं मिला है, हम लोग मिठाई खा न लें, इसीलिए चाचा जी ने मिठाई में ज़हर की मिलावट वाली बात कही है.

No comments:

Post a Comment

Thank your for your valuable responce.
Mrfarooqui