Friday, December 18, 2020

Class-2 Hindi Chapter-14 गुब्बारे वाला

 हिंदी कक्षा-2 
पाठ-14 गुब्बारे वाला 


१. प्रश्नो के उत्तर लिखिए:

प्रश्न. गुब्बारेवाले अपनी वस्तु को क्या कहकर बेचरहा था?

 उत्तर- "गुब्बारा ले लो, रंग बिरंगे गुब्बारे"

प्रश्न. गुब्बारेवाला क्यों निराश था?

उत्तर- गुब्बारेवाले का एक भी गुब्बारा नहीं बिका था इसलिए वह निराश था.

प्रश्न- कारवाले व्यक्ति ने गुब्बार खरीदकर उनका क्या किया?

उत्तर- करवले व्यक्ति ने गुब्बारे खरीदकर बच्चो को दे दीए.

प्रश्न- कारवाले व्यक्ति को बच्चे किस नाम से जानते है?

उत्तर- कारवाले व्यक्ति को बच्चे चाचा नेहरू के नाम से जानते है.


२.खाली स्थान में सही शब्द छाटकर लिखिए

१.सुबह से दोपहर तक ढूंढ़ने पर भी बाबा को अपने बेटा नहीं मिला 

२. वे निराश  होने लगे 

३.गर्मी और पसीने से उनका बुरा हाल था

४. बाबा आवाज़ देदेकर थक चुके थे

५. तभी उन्हें अपना बेटा आता हुआ दिखाई दिया , वह धीरे धीरे लड़खड़ाता हुआ चला आ रहा था.



No comments:

Post a Comment

Thank your for your valuable responce.
Mrfarooqui