Thursday, February 4, 2021

Class-8 Hindi Chapter-21 मेरा गाँव मिल क्यों नहीं रहा?

 

EVENTS CONVENT H.SCHOOL

04/02/2021             CLASS-8                   SLOT-2
Hindi
Chapter-21 मेरा गाँव मिल क्यों नहीं रहा?

_______________________________________

 

प्रश्न 1.() सही जोड़ी बनाइए

 

उत्तर() 2, () 1, () 4, () 3

 () दिए गए विकल्पों से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए

 () ये कौन लोग हैं जो बाँटे गए ऋण से खेतों के लहलहाने का स्वप्न देख रहे हैं?

() अब तो नदी का पानी उभरे हुए दर्द की तरह रेत बन चुका है।

() गाँव का गोरस बजाय चीखते बच्चों के, होटल वालों की भूख बुझाने में लगा है।

() आम को देखकर आमआदमी के मुँह में पानी तो नहीं रहा है।

 

अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

() गाँव की गली के मोड़ पर कौन बाट जोह रहा है? () पीली पत्तियों की तुलना किससे की गई है?

() “गाँव में जहाँ रथ-सी सजी गाड़ियाँ खड़ी रहती थीं-वहाँ अब क्या खड़े नजर आते हैं?

() तेलघानी में तिल्ली या मूंगफली के स्थान पर अब क्या डाला जा रहा है?

() लेखक क्या ढूँढ रहा है?

उत्तर

() गाँव की गली के मोड़ पर खड़ा बूढ़ा नीम बाट जोह रहा है।

() पीली पत्तियों की तुलना पगड़ी से की गई है।

() ‘गाँव में जहाँ रथ-सी सजी गाड़ियाँ खड़ी रहती थीं वहाँ अब ठलुओं के साथ ठेले खड़े नज़र आते हैं।

() तेलघानी में तिल्ली या मूंगफली के स्थान पर अब नोट डाला जा रहा है।

() लेखक अपना गाँव ढूँढ़ रहा है।

  लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

() लेखक की बूढ़े बाबा से क्या बात होती थी?

उत्तर लेखक की बूढ़े बाबा से यह बात होती है कि उसने उसे कैसे पहचाना।

 () लेखक कुबेर-सा समृद्ध कब हो उठता था?

उत्तर लेखक उस समय कुबेर-सा समृद्ध हो उठता था, जब बकरी के दूध से बनी चाय के साथ अपनी तार-तार पगड़ी के पेंच से बँधे दस पैसे निकाल दक्षिणा में देता था।

 () गाँव में अब नदी की क्या स्थिति हो गई है?

उत्तर गाँव में अब नदी की स्थिति दर्द की तरह बन चुकी है।

 () गाँव की अमराई के स्वरूप में क्या परिवर्तन हुआ है? स्पष्ट करें।

उत्तर गाँव की अमराई के स्वरूप में वड़ा दुखद परिवर्तन हो गया है। अब उन पर कायलें कूकती नहीं, कौए बैठकर इस बात की चौकसी करते हैं कि कहींआम को देखकर आम आदमी के मुँह में पानी तो नहीं रहा है।

  भाषा की बात

प्रश्न 1.बोलिए और लिखिए चौपाल, चौसर, जन्मान्ध, पगथैलियों, खलिहान, अमराई, तेलघानी, समृद्ध, सर्वांगीण, अनुदान, क्वार्टर।।

उत्तर चौपाल, चौसर, जन्मान्ध, पगथैलियों, खलिहान, अमराई, तेलघानी, समृद्ध, सर्वांगीण, अनुदान, क्वार्टर।।

 प्रश्न 2.निम्नलिखित शब्दों की शुद्ध वर्तनी लिखिए

पड़ोसिन, कूम्हार, दक्षीणा, चौरहा, अवाज, तिली, मूंगफलि, दफतर, चिपचपाते।

उत्तर पड़ोसिन, कुम्हार, दक्षिणा, चौराहा, आवाज, तिल्ली. मूंगफली, दफ्तर, चिपचिपाते।

 प्रश्न 3.नीचे लिखे शब्दों से विशेषण शब्द अलग करके, लिखिए

शब्दविशेषण शब्द

() बूढ़ा नीमबूढ़ा

() फटे जूतेफटे

() शरारती हवाशरारती

() पीली पत्तियाँपीली

() नालदार जूतेनालदार

प्रश्न 4.नीचे लिखे शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए

() घरसदन, आवास।

() धरतीधरा, अवनि।

() धनसम्पदा, अर्थ।

() नदीसरिता, निर्झरणी।